कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम का किया वार्षिक निरीक्षण
खण्डवा (जावेद एलर्जी)1 जनवरी, 2025 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने बुधवार को जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम का वार्षिक निरीक्षणज किया। इस दौरान उन्होंने दृढ़ कक्षों की सभी पंजीयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने दृढ़ कक्ष में स्टाम्प, अधेसिव, नोटरी, वाटर मार्क पेपर, कापिंग, कोर्ट फीस, दोहरी चाबियां, बहुमूल्य संपत्ति के पैकेट, चेक रोल, एम.पी.टी.सी.-6, पैड लॉक का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने दृढ़ कक्ष का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी देखा।
कलेक्टर श्री सिंह ने दृढ़ कक्ष की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. गवली ने बताया कि सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र, पानी एवं रेत की बाल्टी, दृढ़ कक्ष के अंदर दीमक की रोकथाम हेतु पाउडर, फिनाईल की गोलियां आदि व्यवस्थाएं की गई है। सभी पंजी