उपायुक्त श्री सिटोेलेे के नेतृत्व में चलाया गया, विशेष सफाई अभियान

 

अभियान मेें दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की दी गई समझाईश

गंदगी फैलाने पर, दो दुकानदारों का काटा गया, चालान और लगाई फटकार

 

खंडवा( जावेद एलजी )नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा विशेष सफाई अभियान नगर निगम चौराहे से लेकर मोघट थाना रोड तक चलाया गया। सफाई अभियान की टीम मेें शामिल कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों को अपनी दुकानों के आस-पास गंदगी व कचरा नहीं किये जाने, अपनी अपनी दुकानों में डस्टबीन रखें जाने, एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी गई। नगर निगम चौराहे से मोेघट थाने तक चले इस अभियान मेें शिवाजी चौक स्थित बस स्टेण्ड की सफाई कराई जाकर फल, सब्जी वाले ठेले वालों को मुख्य सडक से पीछे हटाया गया तथा सडक पर अतिकमण नहीं किये जाने की चेतावनी भी दी गई। इस अभियान के दौरान गंदगी फैलाने पर दो दुकानदारो के चालान भी काटे गये । विशेष सफाई अभियान में उपायुक्त श्री सचिन सिटोेले, सहायक विधि अधिकारी श्री राकेश ललित, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट विभाग के झोन प्रभारी श्री जाकिर अहमद, श्री मनीष पंजाबी, श्री भुवन श्रीमाली, श्री अजय पटेल, श्री धीरज दवे, श्री सखाराम भट्ट सहित बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, अतिक्रमण टीम के अजय सारसर सहित 50 वार्डोे के एक – एक सफाई कर्मचारियों को अभियान में शामिल किया गया था। श्री सिटोले ने बताया कि यह सफाई अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

 

जनसंपर्क