पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के आसूचना संकलन अधिकारियों की ली गई बैठक
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के आसूचना संकलन अधिकारियों की ली गई बैठ
जुआ, सट्टा व मादक पदार्थों और अन्य अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
खंडवा, 30 दिसंबर 2024
खंडवा जावेद एलजी जिले में नववर्ष आगमन के साथ ही मकर संक्रांति, अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और गणतंत्र दिवस पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। साथ ही पर्व आयोजनों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। इस दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी तथा भडकाऊ मैसेज फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय ने जिले के थानों के आसूचना संकलन करने वाले पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारियों की मासिक बैठक में उपरोक्त निर्देश दिए गए है। बैठक में अतिरिक्षक पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, जिला विशेष शाखा प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं विशेष शाखा खंडवा प्रभारी निरीक्षक रतन रंधावा सहित जिले के सभी थानों में कार्यरत आसूचना संकलन करने वाले कर्मचारी सम्मिलित हुए।
कंट्रोल रूम में हुई बैठक में आगामी त्योहारों जैसे नववर्ष आगमन, मकर सक्रांति, अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और गणतंत्र दिवस तथा ओंकारेश्वर मे स्नानदान पूर्णिमा व मौनी अमावश्या पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। धार्मिक स्थलों की नियमित चेकिंग, अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान होने वाले रैलियों, जुलूसों और श्री राम आरती के कार्यक्रमों में सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गई है। पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर सतत निगरानी रखने की आवश्यकता बताई। भडकाऊ और आपत्तिजनक पोस्ट फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आसूचना संकलन करने वाले अधिकारियों से कहा कि वे जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों और अन्य अवैध गतिविधियों पर भी नजर रखे। इसके साथ ही जन सामान्य को यह संदेश दिया कि त्योहारों के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर ही आयोजित करें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिले मे डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। अत्याधिक तेज आवाज मे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपर्योग करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। शराब पीकर एवं अत्याधिक स्पीड मे वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिले के ढाबा, लाज एवं होटल की चेकिंग हेतु बताया गया तथा बिना अनुमति के शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। नववर्ष मे ओंकारेश्वर मे आने वाले बड़ी संख्या श्रद्धालुगण आते है, इस हेतु पार्किंग एवं दर्शन आसान करने के लिए व्यवस्थित प्लान तैयार किया गया है एवं पर्याप्त बल लगाया गया है।