मध्यप्रदेश विधुत मंडल पेन्सरर्स एशोसिएशन, शाखा बुराहनपुर का वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया

बुरहानपुर अत्ताउल्लाह खान

कार्यक्रम में निम्नलिखित की उपस्थिति रहे ।

मुख्य अतिथि:-

*श्री संजय मोहांसे जी

सेवनिर्वत कार्यपालक निदेशक ई.क्षेत्र.

विशेष अतिथि:-

*श्री सितराम वमनके

मुख्य अभियंता

*श्री विनोद कुमार मालवीया

अधीक्षण यंत्री

*श्री रामदास शिवहरे

पूर्व विधायक

*श्री एम.आर.पाटीदार

अध्यक्ष पेन्सरर्स

*श्री पी.एल.मकवाने

पेन्सरर्स एसो.

*श्री लक्ष्मण सिंह चौहान

विधि सलाहकार

उक्त कार्यक्रम सभी ने सेवनिर्वत कर्मचारियों के हितों में अपने अपने विचार रखे व अपनी विभिन्न मांगों को पूरी करने के लिये शासन व मंडल के अधिकारियों से आग्रह किया गया।

आयोजन में खंडवा, खरगोन,बड़वानी, इंदौर, धार,रतलाम आदि शहरों से भारी ताताद में कर्मचारी पधारे साथ ही में बुरहानपुर के आसपास के अंचल से कर्मचारी व मातृशक्ति पधारे कार्यक्रममे प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष अता उल्ला खान ‌ रेलवे पेंशनर्स के महेश कुल्हारे व अन्य सेवानिवृत्त उपस्थित रहे ।

सम्मलेन शाखा बुरहानपुर के अध्य्क्ष -श्री के.डी. मिश्रा,

उपाध्यक्ष-उपेन्द्र जैन

सचिव-एन. के.शर्मा

आदि सभी पदधिकारो व सदस्यगण उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संचालन श्री संस्था के उपाध्यक्ष उपेन्द्र जैन ने किया व आभार श्री वसंत मोड़े जी किया

कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज रखा किया