*पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह को सद्भावना मंच सदस्यों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि*
*पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह को सद्भावना मंच सदस्यों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
खंडवा।। सद्भावना मंच सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन हो जाने पर माली कुआं स्थित मंच कार्यालय में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच सदस्यों के साथ संस्थापक प्रमोद जैन ने श्रृध्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह साल 2004 से लेकर 2014 तक में दो बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए। श्री सिंह वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। जब भी बोलते थे, उनकी हाजिरजवाबी देख हर कोई हैरान रह जाता था। आज श्री सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए मैं यह कहुगा कि डॉ. मनमोहन सिंह के विचार सदा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का युग पुरुष बताया। इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, सुनील जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, एमएम कुरेशी, मनीष गुप्ता, राधेश्याम शाक्य, नरेंद्र दवे, ललित चौरे, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा तथा अन्य मौजूद थे।