रेलवे संघर्ष समिति जिला बुरहानपुर द्वारा समय परिवर्तन को लेकर डिविजनल मैनेजर रेलवे भुसावल को दिया मांग पत्र

रेलवे संघर्ष समिति जिला बुरहानपुर द्वारा समय परिवर्तन को लेकर डिविजनल मैनेजर रेलवे भुसावल को दिया मांग पत्रश्रीमती इती पाण्डे डिवीजनल रेलवे मैनेजर मध्य रेलवे भुसावल डिवीजन भुसावल (महा ) से भेंट कर एक मांग पत्र दिया गया जिसमें गाड़ी न,19013 भुसावल कटनी एक्सप्रेस का संचालन समय परिवर्तन कर पूर्व समय 9.30 था उसी‌ समय अर्थात 9.30 को भुसावल से चलाने की मांग की गई तथा भुसावल नागपुर एक्सप्रेस पुनः उक्त ट्रेन को भी चलाने हेतु पुरजोर तरीके से मांग उठाई।

  उपरोक्त मांगो का मां, विधायक बुरहानपुर,मां,‌सासद खंडवा बुरहानपुर एवं अन्य समाजिक संगठनों के पत्र भी डी,आर,एम , महोदया को समक्ष में प्रस्तुत किया गया इस के अतिरिक्त डी,आर,एम, महोदया को मौखिक रूप से चर्चा करते हुवे रेल यात्रीयो को पेश आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया।

उपरोक्त मांगो की पूर्ति हेतु डी,आर, एम्, महोदया द्वारा आश्वस्त किया गया।

डी,आर,एम, मध्य रेलवे भुसावल को पत्र सौंपते समय रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष एच,ए,हमीद‌ सुपारी वाला, उपाध्यक्ष मंसूर सेवक, उपाध्यक्ष अता उल्ला खान,सदस्य रियाजुलहक अंसारी उपस्थित थे।

उक्त जानकारी रेलवे संघर्ष समिति के सचिव राम कुमार अग्रवाल ने दी।