अटल जी की 100वीं जयंती पर नगर निगम खंडवा में विशेष आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर नगर निगम खंडवा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। माननीय महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, माननीय अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री विक्की भांवरे, श्री दीना पवार, पार्षदगण श्रीमती सुनीता राठौर , पार्षद श्रीमती मोनिका नितेश बजाज , पार्षद बिलाल पेंटर , पार्षद असलम गौरी , पार्षद वेदप्रकाश मालाकार , ओम सिलावट , संतोष सरवान, धर्मेंद्र पालीवाल , प्रदीप साकले, किरण प्रेमलाल गोयल ,मंडल अध्यक्ष श्रीमती पिंकी राठौर ,निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले, कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया।
*नागचून में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा*
सुबह सबसे पहले सभी गणमान्यजन नागचून पहुंचे, जहां श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पवर्षा की गई। इस कार्यक्रम में हरिओम पब्लिक स्कूल के बच्चे भी संयोगवश उपस्थित हुए। महापौर ने बच्चों से अटल जी के जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय और सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे ने सुबह से ही नागचून में जाकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। इसके बाद उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले और सहायक विधि अधिकारी श्री राकेश ललित ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
*अटल आर्ट गैलरी का अवलोकन*
माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद सभी अतिथि अटल आर्ट गैलरी पहुंचे। यहां अटल जी के ऐतिहासिक पलों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने अटल जी की खंडवा यात्रा से संबंधित एक ऐतिहासिक चित्र का अवलोकन किया। वरिष्ठ नागरिक बंडू भैया ने इस चित्र से संबंधित अपनी यादें साझा कीं।
आयुक्त और उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आर्ट गैलरी को और अधिक विकसित किया जाए। उन्होंने अटल जी की कविताओं और ऐतिहासिक भाषणों का साउंड सिस्टम के माध्यम से नियमित प्रसारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
*निगम सभागृह में शपथ ग्रहण और लाइव प्रसारण*
इसके बाद निगम सभागृह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम से सभी जुड़े। प्रधानमंत्री ने अटल जी के विचारों और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने शपथ ली कि वे अटल जी के विचारों और आदर्शों पर चलते हुए खंडवा को सुंदर, स्वच्छ और विकसित शहर बनाने में अपना योगदान देंगे।