कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को दिलाई ‘टी.बी. मुक्त भारत‘ के लिए शपथ
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को दिलाई ‘टी.बी. मुक्त भारत‘ के लिए शप
खण्डवा 23 दिसम्बर, 2024 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में संचालित हो रहे 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान को सफल बनाने के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के साथ निक्षय शिविर का आयोजन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में जिला अधिकारियों को निक्षय मित्र बनाने के लिए कहा गया। साथ ही अपने क्षेत्र को टी.बी. मुक्त करने की शपथ भी दिलाई गई।