एस.एन.सी.यू. में नियमित रूप से उपचार मिलने से शबनम की बच्ची का बढ़ा वजन

सफलता की कहानी

शबनम को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में किया भर

खण्डवा( जावेद एलजी )3 दिसम्बर, 2024 – खंडवा जिले के मूंदी निवासी शबनम पति मुजीब को 6 नवंबर को प्रसव पीड़ा होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। जिसके उपरांत शबनम ने 8 नवंबर को एक बालिका को जन्म दिया। बालिका का जन्म 7 माह में होने पर प्रसव असामयिक था। शबनम ने बताया कि बच्ची का जन्म सातवें माह में ही हो गया, जिस कारण उसका वजन काफी कम हो गया और बच्ची को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। उन्हें बच्ची के स्वास्थ्य की चिंता होने लगी, परंतु जिला चिकित्सालय खंडवा के एस.एन.सी.यू. में बच्ची के भर्ती होने से दिन-प्रतिदिन उसके स्वास्थ्य में सुधार आने लगा। एस.एन.सी.यू. प्रभारी डॉ. कृष्णा वास्केल द्वारा बच्ची की नियमित रूप से जांच व उपचार से बच्ची का वजन भी बढ़ गया और आज बच्ची स्वस्थ है, और उसे सांस लेने में कोई तकलीफ भी नहीं हो रही। यहां के डॉक्टर व नर्स बच्ची की अच्छे से देखभाल करते हैं। शबनम ने कहा कि सरकार की महत्वूपर्ण व कल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड होने की वजह से मुझे प्रसव के दौरान व बच्ची के उपचार में कोई पैसा नहीं लगा। इस दौरान शबनम और उनके परिवार ने मध्यप्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।