सिंधी समाज द्वारा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आरम्भ हुई
खंडवा।( जावेद एलजी) सिंधी समाज द्वारा सिंधी प्रीमियर नाइट अंडा ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा का गुरुवार रात्रि शुभारंभ हुआ।देर रात तक खेल के रोमांच का खेलप्रेमी आनंद लेते रहे।
- सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि पहले दिन तीन मैच संपन्न हुए।पहला मैच उमेश दुल्हानी और सोनू आहूजा की टीम के मध्य हुआ, जिसमें उमेश दुल्हानी की टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच डॉक्टर सुनील बिनवानी को दिया गया।
दूसरा मैच सोनू चंचलानी और कृष्णा गोस्वामी की टीम के मध्य खेला गया।कृष्णा गोस्वामी की टीम विजेता रही और कप्तान को ही मैन ऑफ द मैच दिया गया।
तीसरा मैच आशीष माखीजा और राहुल पंजाबी की टीम के बीच हुआ।विजेता टीम आशीष माखीजा की रही।खास बात ये रही कि उप विजेता टीम के साहिल आसवानी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
*पहले दिन से ही बनने लगा माहौल*
आयोजक समिति के लखन चंचलानी और पवन वासवानी ने बताया कि स्वर्गीय भगवानदास आरतानी,स्वर्गीय जतिन वाधवा और स्वर्गीय कपिल मंगवानी की पावन स्मृति में यह इस क्रिकेट खेल स्पर्धा गुरुवार रात्रि प्रारंभ हुई।समाज में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए वॉक वॉरियर्स के तत्वाधान में यह यह क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई है।लाइव खेल कमेंट्री का सीधा प्रसारण मनोरंजक शैली में किया गया।तीनों मैचों के मैन ऑफ द मैच को उपस्थित वरिष्ठ अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।आपको बता दें कि इस स्पर्धा में विजेता टीम को 11111 रुपए,उप विजेता टीम को 5555 रुपए और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।वहीं विभिन्न समाजसेवियों द्वारा अलग-अलग पुरस्कारों से श्रेष्ठ बल्लेबाज, श्रेष्ठ गेंदबाज और मैन ऑफ द सीरीज के लिए भी अलग-अलग पुरस्कार रखे गए हैं।पहले दिन से ही दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा और ठंड के मौसम में भी देर रात्रि तक दर्शकों विशेष कर युवाओं ने इस स्पर्धा का आनंद लिया।