आल इंडिया नेशनल शूटिंग कंपटीशन में शूटर नोमान अहमद ने खंडवा का नाम रोशन किया
खंडवा (जावेद एलजी )आल इंडिया नेशनल शूटिंग कंपटीशन में शूटर नोमान अहमद ने खंडवा का नाम रोशन किया67 ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन भोपाल में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में खंडवा के शूटर नोमान अहमद ने क्वालीफाई कर खंडवा जिले का नाम रोशन किया। नोमान अहमद पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रोनिक टेलीकम्यूनिकेशन के छात्र हैं कोच काशिफ लियाकत ने बताया कि खंडवा जिले के लिए गर्व की बात है। की खंडवा से भी शूटिंग क्षेत्र में प्रतिभागी उभर कर आ रहे है। आने वाले समय में खंडवा से भी खिलाड़ी देश विदेश में खंडवा जिले का नाम रोशन करेंगे। कोच काशिफ लियाकत ने शूटर नोमान अहमद को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।