पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली मे सायबर हेल्प डेस्क का किया गया शुभारंभ
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली मे सायबर हेल्प डेस्क
का किया गया शुभारं
जिले के प्रत्येक थानों मे शुरू किया गया सायबर हेल्पडेस्क
खंडवा, 18 दिसंबर 2024
पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाणा द्वारा प्रदेश के सभी जिलों मे सायबर अपराध पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रत्येक थानों मे सायबर हेल्पडेस्क की शुरुआत करने हेतु आदेश दिए गये है, जिसके पालन मे जिला खंडवा मे पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे प्रत्येक थाने मे सायबर हेल्पडेस्क प्रारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा दिनांक 18.12.24 को थाना कोतवाली मे सायबर हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, सायबर प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान उपस्थित रहे।
वर्तमान में कैशलेस ट्रांजेक्शन का प्रचलन बढ़ने तथा सायबर अपराधों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए त्वरित व प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले मे प्रत्येक थाना स्तर पर सायबर हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। प्रत्येक थाना स्तर पर सायबर हेल्पडेस्क में 04 अधिकारी/कर्मचारी नामजद नामांकित किये गए है। जो समन्वित रूप से कार्य कर सायबर फ्राड की घटना घटित होने पर फरियादी के संपर्क में आते ही त्वरित रूप से N.C.R.P. पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही कर सायबर ठगी मे गये अधिक से अधिक पैसा रोकने व वापस दिलाने की कार्यवाही को संपादित करेंगे। थाना कोतवाली मे कावा. सउनि जितेंद्र तिवारी, आर 596 आशीष, आर 59 पंकज चौहान, आर 262 आनंद यादव को सायबर हेल्पडेस्क में नामांकित किया गया है। जिनका कार्य सायबर संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों की पतासाजी एवं पीड़ित व्यक्ति की मदद करने के साथ साथ लोगों को सायबर फ्रॉड एवं सायबर अपराध के संबंध मे जागरूक करना है।
थाना कोतवाली मे सायबर हेल्प डेस्क की शुरुवात करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर फ्रॉड होने पर सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 का उपयोग करने हेतु आम जनता से अपील की गई है।