अवैध शराब बिक्री करने वाले 09 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 15.12.24 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। थाना पदमनगर मे आरोपी विजय पिता छन्नु सिह उम्र 55 साल निवासी गंजबाजार खण्डवा के कब्जे से अवैध देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 1300/-रूपये की जप्त की गई। थाना मांधाता की आरोपिया जमनाबाई पति कालू जाति भिलाला उम 50 साल नि. गाम एखंड के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1500/-रूपये की जप्त की गई। आरोपी काशीराम पिता मुकुंद उम्र जाति बलाई उम 55 साल नि. गाम करोली के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1500/-रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना मांधाता के आरोपी दिनेश पिता अम्बालाल जाति भील उम्र 45 साल निवासी वार्ड 15 ओंकारेश्वर द्वारा 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 8,250/-रुपये की अवैध रुप से बेचते पाया गया। जिसे समक्ष पंचानो के विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना पदमनगर के आरोपी 01. अक्षय पिता संतोष पाटीदार उम्र 28 साल जा ति पाटीदार निवासी डब्बा फेक्ट्री के पास संजय नगर खण्डवा, 02. राहुल पिता हीरालाल जाति तुसार उम्र 30 साल निवासी सिंघाड तलाई खण्डवा, 03. मनीष पिता मंगल गोयल उम्र 28 साल निवासी छोटा अवार खण्डवा, 04. आकाश पिता अनिल साल्वे जाति कहार उम्र 19 साल निवासी छोटा अवार खण्डवा को खुले एंव सार्वजनिक स्थान पर बैठक कर शराब पीते हुये पकडा तथा उनके कब्जे से एक-एक सफेद देशी प्लेन का आधा क्वाटर भरा हुआ जप्त किया गया। थाना छैगाँवमाखन के आरोपी मोहन पिता कमा जाति चाराण उम्र 28 साल निवासी ग्राम पनाली को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकडा जिसके कब्जे से 01 प्लेन शराब का क्वार्टर जप्त किया गया। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 36बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना छैगांवमाखन के आरोपीगण 1. शांतिलाल पिता पूजन जाति बलाई उम्र 35 साल, 2. हरकचंद पिता जगन जाति बलाई उम्र 28 साल, 3. राजकुमार पिता रामदास जाति निहाल उम्र 22 साल सभी निवासी ग्राम सहेजला के द्वारा ताश के पत्तों से रूपये की हार जीत कर रहे थे, जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 970/-रुपये जप्त किया गया। थाना छैगांवमाखन के आरोपीगण 1. मनोहर पिता टिकाराम जाति निहाल उम्र 43 साल, 2. धर्मेन्द्र पिता सागर जाति निहाल उम्र 37 साल, 3. पुजन पिता मोतीराम जाति कनारे उम्र 58 साल सभी निवासी ग्राम सहेजला के द्वारा ताश के पत्तों से रूपये की हार जीत कर रहे थे, जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते 930/-रुपये जप्त किया गया। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 15.12.24 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 67 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 27700/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 28 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 15 प्रकरणों मे 22 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 04 प्रकरण मे 04 अनावेदक के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत 02 प्रकरण मे 02 अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 06 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।