मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण आयोजित

*खंडवा (जावेद एलजी )*खंडवा नगर निगम द्वारा आज मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की कार्यप्रणाली समझाने और विभिन्न वार्डों के लिए गठित दलों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से गौरिकुंज में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने की।*गठित दलों की संरचना और दायित्व*प्रत्येक दल में एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सेल्समैन, और निगम मोहर्रिर को शामिल किया गया है।

दलों के पर्यवेक्षण और नेतृत्व के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। प्रशिक्षण में दलों को बताया गया कि उन्हें प्रतिदिन अभियान की गतिविधियों के तहत शासन की 56 योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर नागरिकों तक पहुंचानी होगी और इसका रिकॉर्ड भी संधारित करना होगा।*प्रशिक्षण का उद्देश्य और प्रक्रिया*प्रशिक्षण में सिखाया गया कि प्रत्येक दल को यह सुनिश्चित करना है कि अभियान के तहत हर नागरिक को योजनाओं के बारे में जानकारी मिले। साथ ही, यह भी रिकॉर्ड किया जाएगा कि कौन से व्यक्ति किस योजना के लिए पात्र हैं और कौन से व्यक्ति किसी योजना से वंचित हैं। इन आंकड़ों को सेक्टर अधिकारी द्वारा एकत्र कर संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर की सहायता से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। अभियान के तहत 26 जनवरी तक चलने वाले इस प्रयास में सभी पात्र व्यक्तियों को नजदीकी शिविर में जाकर संबंधित योजना के लिए आवेदन करने और लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।*प्रत्येक दल के लिए दिशा-निर्देश* • प्रत्येक दल को प्रतिदिन कम से कम 100 परिवारों का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं। • दलों को योजनाओं की जानकारी, पात्रता के मानदंड, और साथी सदस्यों की भूमिकाओं के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। • प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि पात्रता की जानकारी और अभिलेख संबंधित सेक्टर अधिकारी को प्रतिदिन सौंपे जाएं।*आयुक्त के निर्देश और अपील*आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने सभी दलों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को गंभीरता और समर्पण के साथ करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आयुक्त ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने पात्रता से संबंधित जानकारी संबंधित दलों को उपलब्ध कराएं।*अभियान की सफलता के लिए प्रतिबद्धता*खंडवा नगर निगम का यह अभियान मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए एक सशक्त कदम है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पात्र नागरिकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले और समाज में समग्र विकास हो सके।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी दलों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धता जताई।