प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर की साधारण सभा का आयोजन किया गया
( बुरहानपुर अत्ताउल्लाह खान) दिनांक 08.12.2024 रविवार को प्रातः 11,00 बजे से 2,00 बजे तकजिसमें लगभग 75 सदसयो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त बैठक में दिनांक 18,12,2024 को एक ज्ञापन मां, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम दिया जाना सुनिश्चित किया गया
ज्ञापन में मुखय मांगे 1, माह जुलाई 2024 से केन्द्र के समान 53 प्रतिशत मेहंगाई राहत राशि मय ऐरियर सहित,2, पूर्व का 8 माह, 9 माह का एवं छोटे वेतनमान सातवें वेतनमान का क्रमशः 27 माह 32 माह का राहत राशि का ऐरियर दिया जावे 3, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन वर्ष 2000 की धारा 49 (6) को विलोपित किया जावे 4, वर्तमान में पेंशन जिला स्तर एवं सम्भागीय स्तर के पेंशन कार्यालयों को विस्थापित न कर यथावत पूर्व की तरहां हर जिलों एवं सम्भाग में यथावत रखा जावे उन का केंद्रीकरण न किया जाए
उपरोक्त सभी मुद्दों पर चर्चा भी की गई एवं 18,12,2024 को एक ज्ञापन दिया जाना तय हुआ । विदित हो कि 18.12.2024 को उक्त मांगों का ज्ञापन सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रदेश की प्रांतीय इकाई द्वारा दिये जाने के निर्देश प्रांतीय निकाये से प्राप्त हो कर दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। मिटिग को अता उल्ला खान जिला अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष के द्वारा सम्बोधित किया गया एवं आभार उमेश तिवारी जिला सचिव द्वारा माना गया एवं राम दास सगरे द्वारा कार्यक्रम का सफ़ल संचालन किया गया। मिटिग में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।संलग्न, छाया चित्र, विडियो क्लिप