थाना मूंदी द्वारा नाबालिक बालिका को प्रतापगढ़ राजस्थान से दस्तयाब किया

( खंडवा जावेद एलजी) थाना मूँदी, जिला- खण्डवा दिनांक 08.12.24 कर अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार खंडवा, 08 दिसंबर 2024 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा नाबालिक बालिकाओ की बरामदगी करने हेतु “हम होंगे कामयाब अभियान” चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 464/24 धारा 137(2),87,64(2)(M),64(2)(F) B.N.S. 5L/6 P.A. अपह्रता नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को गिर. किया गया।

घटना का विवरण:- फरियादी अजयपाल पिता बाबूलाल पंवार जाति कोरकू उम्र 40 साल निवासी ग्राम धारकवाड़ी द्वारा थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 464/24 धारा धारा 137(2) B.N.S. का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। विवेचना के दौरान सायबर सेल खण्डवा एवं मुखबिर की मदद से संदेही आरोपी आतीश की जानकारी प्राप्त की गई संदेही की लोकेशन प्रतापगढ़ राजस्थान में होना पाई गई। निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया थाना प्रभारी मूंदी के नेतृत्व में सउनि पूनमचंद पाटील, आर. 502 नरेन्द्र यादव की टीम गठित कर प्रतापगढ़ राजस्थान भेजा गया उक्त टीम द्वारा डेरी (प्रतापगढ़) राजस्थान में दबिश दी गई। जहा से अपह्रता नाबालिक बालिका को आरोपी आतीश के कब्जे से दस्तयाब कर तथा आरोपी को हिरासत मे लिया गया। अपह्रता के कथन अनुसार धारा 87, 64(2)(M), 64(2)(F) B.N.S. 5L/6 P.A. का ईजाफा कर आरोपी आतीश पिता विकाश काजले जाति कोरकू उम्र 21 साल निवासी ग्राम ऊवा जिला हरदा को गिर. किया गया। जिसे दिनांक 08.12.24 को न्यायालय खण्डवा पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया। अपहृता को दस्तयाब करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000/- के ईनाम उदघोषणा की गई थी। सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, सउनि पूनमचंद पाटील, आर. 502 नरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।