खंडवा जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड खालवा मे सी एच सी निक्षय शिविर कैंपेन का शुभारम्भ
💐( जावेद एलजी )नप्रतिनिधि सरपंच जूनापानी और मलल्हारगढ़ द्वारा किया गया, इस दौरान एम ओ श्री प्रकाश पटेल के द्वारा मलल्हारगढ़ सरपंच का स्वागत और जूनापानी सरपंच का स्वागत प्रभारी बी ई ई श्री बड़कुल जी और निक्षय मित्र श्री निलेश राठौर का स्वागत एस टी एल एस श्री दिनेश चौहान द्वारा किया गया, एस टी एल एस द्वारा बताया गया कि इस 100 दिवसीय निक्षय शिविर के दौरान खालवा विकासखंड में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा
।इसमें प्रमुख रूप से मधुमेह पीड़ित, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले, शराब सेवन करने वाले, पूर्व टीबी मरीज, संपर्क व्यक्ति और एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों की जाँच की जाएगी और पाजेटिव पाए गए मरीजों का उपचार किया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस 100 दिवसीय निक्षय शिविर का शुभारम्भ 7 दिसम्बर 2024 से किया जा रहा है, जो कि 24 मार्च 2025 विश्व क्षय दिवस तक चलेगा, इस दौरान 2 नए निक्षय मित्र बने एवं एक टी बी के मरीज को फूड बास्केट दिया गया,साथ ही साथ उन्होने बताया 100 दिवसीय निक्षय शिविर के दौरान जनसहयोग के माध्यम से अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाने का लक्ष्य रखा गया इस अवसर पर सी बी एम ओ श्री अरुण कुमार सिंह , एम ओ प्रकाश पटेल , प्रभारी बी ई ई श्री बड़कुल जी , बी पी एम श्री प्रधान जी , सेक्टर सुपर बाईजर श्री गोलकार जी, एल टी रेशमा जी एवं रजनी जी, एच आई वी विभाग से श्री संतोष अटले जी व देवेंद्र रावत जी और स्वास्थय विभाग का स्टॉफ और पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मयंक राठौर और सतीश कुमार के साथ समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे |