पेंशनधारियों को साइबर फ्रॉड से बचने के बताये गए उपाय खंडवा
(खंडवा जावेद एलजी )जिला खंडवा दिनांक 06.12.24 06दिसम्बर 2024 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार जिले के साइबर प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी द्वारा पार्वती बाई धर्मशाला में जिला खंडवा के पेंशनधारियों एवं सीनियर सिटीजन को साइबर फ्रॉड से कैसे बचें, इसके बारे में जानकारी दी गई एवं व्हाट्सएप को कैसे इस्तेमाल करना है,मोबाइल के सही इस्तेमाल क्या है तथा फेसबुक जैसे सोशल मीडिया में कैसे काम किया जाता है इसकी जानकारी दी गई।
साइबर ठगी एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी जागरूक किया गया। कुछ पेंशनधारियों ने अपनी समस्या भी बताई जिसका निराकरण तत्काल किया गया।साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 को सभी के मोबाइल पर नोट कराया गया।