चेबर द्वारा महत्पूर्ण कार्यशाला बुधवार को
*(खंडवा जावेद एलजी) खंडवा।पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खंडवा व टैली सॉल्यूशन, जिला उद्योग केंद्र सेडमेंप,दस्तूर एंड कंपनी दिल्ली एवं विजन केयर सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में 4 दिसंबर बुधवार 2024 को अपराह्न 4.30 बजे से सिविल लाइंस स्थित एक निजी होटल में एक महत्पूर्ण कार्यशाला आयोजित की जाएगी।चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि इस कार्यशाला में उद्योग में जेड एवं लीन मैन्युफैक्चरिंग एवं उद्योग एवं व्यापार को प्रशासनिक तरीके से चलाने हेतु विशेषज्ञ द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी एवं दस्तूर एंड कंपनी के श्री गुलरेज जी (दिल्ली) इंश्योरेंस के बारे में किस प्रकार से आपके संस्थान में इंश्योरेंस करना चाहिए,उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मध्य प्रदेश सरकार की उद्योग की नीति के बारे में एवं सेड मैप द्वारा उद्योग एवं व्यापार में विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी देंगे।टेली सॉल्यूशन द्वारा समय-समय पर जीएसटी में हो रहे बदलाव के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे। औद्योगिक एवं व्यापारिक में डिजिटल मार्केटिंग जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, रील एवं व्हाट्सएप के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगीl
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल,सचिव संतोष गुप्ता और कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा उद्योगपति व व्यवसायी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर लाभान्वित होवे l अधिक जानकारी के लिएकार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल और प्रियेश अग्रवाल,श्री रावत जी जनरल मैनेजर,जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र खंडवा,श्री वीरेंद्र पोरवाल एवं कैलाश अग्रवाल,फेडरेशन ऑफ़ मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भोपाल,श्री शैलेंद्र मिश्रा,विजन केयर सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल से संपर्क किया जा सकता है।