आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न*

*आज नगर निगम सभागृह में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य शहर के समग्र विकास, प्रशासनिक दक्षता और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना था। इसमें विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर गहन चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*अमृत 2.0 योजना और सीवरेज परियोजना को प्राथमिकता*आयुक्त ने अमृत 2.0 योजना के तहत सीवरेज परियोजना में निविदा प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी पूछा कि निविदा की समय सीमा बढ़ाने की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही है, और इस पर गहन समीक्षा करने के लिए कहा

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा हो।*संपत्ति पंजीकरण के लिए विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश*शहरवासियों की सुविधा के लिए संपत्ति पंजीकरण से जुड़े कार्यों को तेज करने के लिए विशेष कैंप लगाए जाने का निर्णय लिया गया। आयुक्त ने संबंधित विभाग को इस कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए ताकि नागरिक बिना किसी परेशानी के अपनी संपत्तियों का पंजीकरण करा सकें।*रमेश्वर कॉम्प्लेक्स की समस्याओं का समाधान*बैठक में रमेश्वर कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेसमेंट की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए ताकि वहां के निवासियों को कोई असुविधा न हो।*कर संग्रहण और वित्तीय प्रबंधन पर विशेष जोर* • आयुक्त ने कर संग्रहण को सटीक और समयबद्ध रखने के निर्देश दिए। • नगर निगम के मल्टी बैंक खातों की संख्या को कम करने और सभी वित्तीय दस्तावेजों को व्यवस्थित और पारदर्शी रूप से बनाए रखने पर जोर दिया।शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर ध्यान*उद्यानों का रख-रखाव:*शहर के सभी उद्यानों को हरा-भरा और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए।*वार्षिक निविदा प्रक्रिया:*मरम्मत, निर्माण सामग्री, पावर ब्लॉक और पुताई जैसे कार्यों के लिए वार्षिक निविदा निकालने का निर्देश दिया गया ताकि प्रत्येक कार्य के लिए बार-बार अलग-अलग फाइलें न बनानी पड़ें।*कचरा प्रबंधन:* • सभी Garbage Vulnerable Points (GVP) को हटाकर उनकी जगह साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए जाने का निर्देश दिया गया। • ट्राइसाइकिल कचरा वाहन और हैंड कार्ट के उपयोग की योजना बनाई गई। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो और अधिक वाहन मंगवाए जाएंगे। • कचरा गाड़ियों की खराबी की स्थिति में उसी दिन मरम्मत कराने को कहा गया।*प्लास्टिक मुक्त अभियान:*प्लास्टिक मुक्त प्रतिष्ठानों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे प्रतिष्ठानों पर “यह प्रतिष्ठान प्लास्टिक मुक्त है” स्टीकर लगाए जाएंगे और प्लास्टिक का उपयोग न करने वाले दुकानदारों को सम्मानित किया जाएगा।*सड़क निर्माण और सुधार कार्य*प्रत्येक वार्ड में कम से कम 150 मीटर की ऐसी सड़क बनाई जाएगी जिसमें गड्ढे न हों, पावर ब्लॉक लगे हों, दीवारों पर सुंदर पेंटिंग हो और नालियां जाली से ढंकी हों।*सौर ऊर्जा परियोजना की संभावनाएं*महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव की इच्छा के अनुसार, शहर में एक बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने पर जोर दिया गया। जलाशयों के ऊपर सौर परियोजना लगाने से न केवल वाष्पीकरण कम होगा, बल्कि जलाशयों का बेहतर उपयोग भी होगा। परियोजना को कैपेक्स या रोस्को मॉडल पर लागू करने की योजना बनाई गई।*स्वास्थ्य और जनकल्याण के प्रयास* 1. संचालित संजीवनी क्लीनिक: तीन संजीवनी क्लीनिक का तुरंत हस्तांतरण करने के निर्देश दिए गए। बाकी तीन क्लीनिकों को शीघ्र पूरा करने को कहा गया।

2. आयुष्मान कार्ड: 11,000 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, जबकि शेष कार्ड अगले 10 दिनों में तैयार करने के निर्देश दिए गए।*शहर के चौराहों का विकास*शहर में चार प्रमुख चौराहों को विकसित करने का निर्णय लिया गया। इनके स्थान और डिज़ाइन को तुरंत अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए ताकि परियोजना में कोई बाधा न आए।*जल स्रोतों का संरक्षण और प्रबंधन* 1. जलाशयों में जाली लगवाने का निर्देश दिया गया। 2. शहर के सभी जल टैंकों की स्थान सूची तैयार कर जल्द फाइनल करने को कहा गया।*आश्रय स्थल और दीनदयाल रसोई की व्यवस्था* • आश्रय स्थल को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसमें टाइल्स लगाने, मच्छर जाली लगाने, गीजर और शौचालय की व्यवस्था करने, 50 कंबल और 50 बिस्तर उपलब्ध कराने के साथ-साथ उचित ब्रांडिंग की योजना बनाई गई। • दीनदयाल रसोई को सही तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए गए।*अन्य निर्देश* 1. लिगेसी वेस्ट साइट का समाधान: कचरा प्रबंधन के तहत लिगेसी वेस्ट साइट को शीघ्र साफ करने और उसमें दैनिक कचरा न मिलाने की सख्त हिदायत दी गई। 2. Fogging मशीन: सभी वार्डों में नियमित रूप से फॉगिंग करने को कहा गया। 3. प्लॉग रन प्रतियोगिता: स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्लॉग रन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया।*बैठक में उपस्थित अधिकारी*बैठक में आयुक्त के साथ कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्रीमती वर्षा घिडोड़े, प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री हरीश दुबे, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, सहायक अग्निशमन अधिकारी श्री कार्तिक जैन, सहायक लाइब्रेरियन श्री सापन जैन, सहायक ई-गवर्नेंस अधिकारी श्री अंकित पवार, उपयंत्री श्री भूपेंद्र बिसेन, श्री संजय शुक्ला, श्री गुप्ता, श्री राकेश, श्री आदर्श, श्री भरत, श्री सर्वेश, श्री मनीष और सभी झोन प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।यह बैठक शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए एक सशक्त कदम साबित होगी।