सद्भावना मंच ने 26/11 के शहीदों को किया नमन खंडवा

*, खंडवा (जावेद एलजी)सद्भावना मंच द्वारा आज मुंबई में शहीद हुए 26 11 के वीर शहीदों को नमन किया मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में 26/11 के घातक आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।आज, हमले की 16वीं वर्षगांठ पर सद्भावना मंच ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि मुंबई में जो आतंकवादी घटना घटित हुई थी

उसमें हमारे नागरिक और पुलिस जवान शहीद हुए थे हम उन्हें नमन करते हैं,मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया, इस अवसर पर सद्भावना मंच के साथियों ने भी शहीदों को नमन किया पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चौरे,गणेश भावसार, द्वारकाप्रसाद पाठक,मनीष गुप्ता, नरेंद्र दवे, मुरली कोड वानी, राधेश्यामसाक्य, अर्जुन बुंदेला, डॉ एम कुरैशी,सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।