बुरहानपुर पेंशनर एसोसिएशन ने माननीय मुख्यमंत्री एवं वित्त सचिव के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बुरहानपुर से( अत्ताउल्लाह खान )- 26.11.2024 को प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बुरहानपुर के द्वारा ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं वित्त सचिव म.प्र. शासन भोपाल के नाम माननीय कलेक्टर जिला बुरहानपुर के माध्यम से दिया गया l जिसमे शासन से अनुरोध किया गया की आगामी समय में मध्यप्रदेश के जिला पेंशन कार्यालयों एवं संभागीय पेंशन कार्यालयों को पूर्वत जिलो एवं संभाग में रहने दिया जावे
l संचालक पेशन मध्यप्रदेश भोपाल की टीप दिंनाक 26.11.2024 के अनुसार पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान को केन्द्रीयकृत करने से मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण जिलो के वृद्ध पेंशनरो को अपने पेंशन भुगतान एवं अन्य पेंशन से संबंधित समस्याओ के निराकरण एवं पूर्ति में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा l बल्कि यह असम्भव प्रतीत होता है l पेंशनर एवं परिवार पेंशन से संबंधित समस्त कार्य के लिए बार बार भोपाल मुख्यालय जाना पड़ेगा जो वृद्धवस्था में अनुकूल एवं असम्भव प्रतीत होता है l इसलिए पूर्व की तरह जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय कार्यालय जिला एवं संभाग में चालू रहे l ज्ञापन सौपते समय प्रमुख पेंशनर्स एसोसिअशन जिला शाखा बुरहानपुर के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी अताउल्ला खान उपप्रांतीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष बुरहानपुर द्वारा दी गई l