खंडवा को मिले 5 नए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
-खंडवा (जावेद एलजी) पसंचालक अभियोजन खंडवा श्री म सोलंकी द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों पद हेतु202 उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं
जिसमें से पांच सहायक जिला लोक अभियोजन नंबर 1अधिकारियों की पदस्थापना जिला खंडवा में की गई है जिला खंडवा में पांच नए एडीपीओ की पदस्थापन होने से जिले में लंबित मामलों के निराकरण मैं तेजी आएगी 1 संगीता कुमायूं 2 रूपेश्वरी शिंदे 3 पूजा चौरसिया 4 उज्जवला परमार 5 जय परमार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारीगण द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया