राजस्व महा अभियान के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का किया जा रहा निराकरण

खण्डवा 25 नवंबर, 2024 – राजस्व महा अभियान 3.0 खण्डवा जिले में 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक संचालित किया जा रहा है

।अभियान के दौरान नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ई-केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री जैसे कार्य किए जा रहे हैं।इसी क्रम में सोमवार को अभियान के तहत पुनासा तहसील के ग्राम रोहनी में घर-घर जाकर खसरे से ई-केवायसी की गई। इसी तरह ग्राम रेवापुर, ग्राम बमनगांव, ग्राम गोल में राजस्व अधिकारियों द्वारा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई।