खण्डवा विधायक श्रीमती तनवे ने की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा

खण्डवा 25 नवम्बर, 2024 – खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों एवं शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे ने सोमवार को कलेक्ट्रट सभाकक्ष में ली

। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने को कहा। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों ,गणवेश वितरण, उचित मूल्य की दुकानों द्वारा खाद्य वितरण की जानकारी ली एवं सड़क मार्गों के कार्यों को समय सीमा में दुरुस्त किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम खण्डवा श्री बजरंग बहादुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मण्डलोई सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे