खंडवा में सफाई को लेकर होगा कंपटीशन, नगर निगम इन लोगों का करेगा सम्मान
खंडवा में सफाई को लेकर होगा कंपटीशन, नगर निगम इन लोगों का करेगा सम्मान(खंडवा टुडे न्यूज़,) नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने कहा कि यह ट्रॉफी स्वच्छतम वार्ड की ट्रॉफी है. जिसके तहत स्वच्छ मिशन में जो स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिवर्ष हो रहे है. वैसे ही सर्वेक्षण हमने वार्डो के बीच में रखा है. जो जिसको हम कॉपीटीशन भी कह सकते है.यह वार्डो के मध्य से कॉपीटीशन होगा.खंडवा में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अब सभी वार्डों में कंपटीशन तैयार किया जाएगा.जितने वाले वार्ड को पहला,दूसरा,ओर तीसरा इनाम ट्रॉफी के रूप में रखा गया है.
जिसका वार्ड सबसे साफ होगा उसे स्वच्छता के अंतर्गत पहला इनाम मिलेगा. इसी को लेकर सभी वार्ड पार्षद सफाई को लेकर जुट गए हैं सभी अपने अपने वार्ड को पहला स्थान दिलाना चाहते है.देश में स्वच्छता के लिए शहरों के अंदर भी वार्डो के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा तैयार की गई है. इसका उद्देश्य स्वच्छता की रैंकिंग में लगातार शीर्ष स्थान पर आने वाले वार्डो को एक अलग समूह बनाकर बाकी वार्डो के बीच बराबरी का मुकाबला कराना है. स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया था. यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों और को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है.यह ट्रॉफी स्वच्छतम वार्ड की ट्रॉफीनगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने कहा कि यह ट्रॉफी स्वच्छतम वार्ड की ट्रॉफी है. जिसके तहत स्वच्छ मिशन में जो स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिवर्ष हो रहे है. वैसे ही सर्वेक्षण हमने वार्डो के बीच में रखा है. जो जिसको हम कॉपीटीशन भी कह सकते है.यह वार्डो के मध्य से कॉपीटीशन होगा. सर्वेक्षण की जो गाइड लाइन है. उसके हिसाब से ही नियम रखे जाएंगे. एक सर्वे की टीम रखी जाएगी. जिसमें अलग अलग जगह के लोग होंगे. जो अलग -अलग फील्ड से होंगे.सभी पार्षदों में सफाई को लेकर उत्साहफिर उस पैरामीटर के हिसाब से वार्डो का सर्वे करेंगे. फिर वार्डो को अंक दिए जाएंगे. उस हिसाब से रैंकिंग तय की जाएगी. जो पहले नंबर पर आएगा उसे स्वच्छ सर्वेक्षण की जो ट्रॉफी है. उसे पहले दी जाएगी वहीं सभी पार्षदों में सफाई को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई पार्षद चाहता है कि उनका वार्ड यह कंपटीशन जीते जिससे शहर सहित पूरे देश में उनके वार्ड का नाम हो इसके साथ ही खंडवा वासी भी इस कंपटीश को देखने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं