श्री गुरुनानक देवजी का नामकरण संस्कार संपन्न लोरियां और लाडों पर जमकर झूमे समाजजन खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालक धाम में
श्री गुरुनानक देवजी के जन्मोत्सव के बाद छठे दिन बुधवार को नामकरण संस्कार छठी का आयोजन सिंधी समाजजनों की उपस्थिति में आस्था पूर्वक हुआ। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में परंपरानुसार श्री गुरुनानक देवजी के जन्म पश्चात हर्षोल्लास से नामकरण संस्कार छठी का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर शाम 7 बजे से अशोक मंगवानी, धर्मादेवी गोस्वामी आदि ने साईं तुहन्जी चोट चुमड आया आहया…,तुहन्जे कदमन् में पयो हुजामां… ढक जाए् चादर में ढक जाएं चादर में…. अज मुहिन्जो नानिक इन्दो जोगीन गल्ह कईया…, सहित अनेक सुमधुर गीतों, भजनों लोरियां, लाडो की सुंदर प्रस्तुतियोंपर जमकर झूमे समाजजन। अंत में पल्लव, अरदास पश्चात प्रसादी एवं खीर का वितरण किया गया। इस अवसर पर ताराचंद, ईश्वर जेठवानी, नारायण चावला, महेश चंदवानी, निर्मल मंगवानी, साधु लखानी, महेश गुरमुखदास मंगवानी, शंकर, मयूर जेठवानी, अजय गेलानी, खैमचंद जेठवानी आदि सहित बड़ी संख्या में माता-बहनें मौजूद थी।