निगम द्वारा पवन चौक, वार्ड नंबर 32 में अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है
*अवैध से वैध: पवन चौक, वार्ड 32 में जारी है नल कनेक्शन वैधता शिविर**स्थान: पवन चौक, वार्ड नंबर 32**समय: प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक*नगर । यह शिविर लगातार जारी है, और नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया गया है।*क्या करना है?* 1. नल कनेक्शन को वैध कराने के लिए ₹2850 की राशि जमा करें। 2. ₹500 के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र भरकर प्रस्तुत करें।*जरूरी जानकारी:*जिन नागरिकों द्वारा अपने अवैध नल कनेक्शन को वैध नहीं कराया जाएगा, उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
• इस शिविर में संपत्ति कर जमा करने की भी सुविधा उपलब्ध है।*प्रत्येक सप्ताह जारी रहेंगे शिविर:*राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा हर सप्ताह दो स्थानों पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।*शिविर में कौन उपस्थित है?*शिविर में जल कार्य अध्यक्ष श्री राजेश यादव, कार्यपालन यंत्री श्रीमती वर्षा घिडोड़े, उपयंत्री श्री संजय, श्री गुप्ता, श्री प्रशांत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी नागरिकों की मदद के लिए उपलब्ध हैं।*सभी से निवेदन:*नागरिकों से अनुरोध है कि इस शिविर में भाग लेकर अपने नल कनेक्शन वैध कराएं और लंबित संपत्ति कर का भुगतान करें। आपका सहयोग शहर की प्रगति में योगदान देगा।