एकदिवसीय स्वच्छ बाजार अभियान का सफल आयोजन

**कांजी हाउस बाजार में जागरूकता गतिविधियां संपन्नकांजी हाउस बाजार, बुधवार सब्जी मंडी में आज दिनांक को नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा एकदिवसीय स्वच्छ बाजार अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य दुकानदारों एवं बाजार में आने वाले नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना था

।कार्यक्रम के दौरान रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया और दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन लगाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही, सिंगल यूज़ पॉलिथीन के उपयोग से बचने और वैकल्पिक सामग्री अपनाने की समझाइश दी गई। स्वच्छता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए दुकानदारों और आमजन को फोर बिन प्रणाली (गीला, सूखा, जैविक एवं खतरनाक कचरा अलग-अलग संग्रहित करने की प्रक्रिया) के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर नगर निगम की टीम के विभिन्न सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली और अजय पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। वार्ड प्रभारी लोकेश गाढे और श्याम चौहान ने सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा, आईईसी टीम से कुमारी दीपमाला कटारे, उमा हिरवे, दीपिका श्रीवास, संदीप खराले, और रवि शर्मा ने जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।स्वच्छ बाजार अभियान को नागरिकों एवं दुकानदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। निगम ने इस तरह के अभियानों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया है।