खंडवा जिले के जनजातीय बाहुल्य विकासखंड खालवा मे 15 नबंवर 2024 को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया

आज , इस अवसर पर सर्वप्रथम सचिव मोहदय ने ग्राम सभा की रूप रेखा को उपस्थित समुदाय को बताई , इसके बाद सरपंच मोहदया द्वारा ग्राम के गणमान्य नागरिको का सम्मान किया गया

, इसके पश्चात सचिव मोहदय द्वारा भारत के संविधान के प्रॉरूप का वाचन किया गया व इसके बाद पेशा मोबलाइजर के द्वारा पेशा एक्ट के बारे मे बताया गया और वन समिति अध्यक्ष के द्वारा वन कानून अधिकार(एफ आर ए ) के बारे मे बताया एवं साथ ही साथ ग्राम सभा मे पंचायत के द्वारा ग्राम के नागरिको से एल एस डी जी, पी डी पी आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, इसके बाद स्वच्छता, नशा मुक्ति और टी बी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के की शपथ ली गयी, व पिरामल फाउंडेशन से मयंक राठौर द्वारा प्रधानमंत्री टी बी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया, अंत मे ग्राम सभा के कार्यवाही पंजीयन पुस्तिका को लिखा गया और राष्ट्र गान से ग्राम सभा का समापन किया गया

साथ ही साथ ग्राम के पटेल , कोटवार, पंच, और आँगनवाड़ी भवन व ग्राम पंचायत मे पौधारोपण किया गया, अंत मे M फॉर्म भरा गया | इस अवसर पर ग्राम के अधिक -2 लोग उपस्थित हुए |