जिम्मेदार मर्दानगी यौन हिंसा की रोकथाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति जिला- खण्डवा दिनांक 14.11.24 “ जिले के नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को किया गया प्रशिक्षितखंडवा, 14 नवंबर 2024 दिनाँक 14.11.2024 को जिला पुलिस बल खण्डवा और उदय सामाजिक विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान मे पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा हेतु “जिम्मेदार मर्दानगी अभियान” के अंतर्गत यौन हिंसा की रोकथाम, लैंगिक संवेदनशीलता एवं सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से जिला खंडवा के नगर एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किशोर कुमार सभा गृह खंडवा मे आयोजित किया गया, जिसमे कुल 167 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिले मे पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे सामाजिक सुरक्षा, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण और जेन्डर आधारित हिंसा को रोकने के लिए ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमे उप पुलिस अधीक्षक श्री महेश दुबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी जावर निरीक्षक गंगा प्रसाद वर्मा, तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार राय, पुलिस अधीक्षक खण्डवा के द्वारा दीपप्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती जी की प्रतिमा को माल्यार्पण करके प्रारंभ किया गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर के द्वारा ग्राम व नगर रक्षा समिति सदस्यों को अधिनियम, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के कार्य एवं कर्तव्य और प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उद्घाटन सत्र मे पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण को लेकर शुभकामनाएं दी एवं समिति के सदस्यों की पुलिस कार्य मे सहयोग की चर्चा की गई, साथ ही खण्डवा जिले में चल रहे कार्यो को लेकर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अगले सत्र में उदय सामाजिक विकास संस्था के मुख्य प्रशिक्षणकर्ता सोनू सोलंकी, राजू ओसवाल एवं तबस्सुम खान के द्वारा जेंडर असमानता, समाज के अनुसार मर्दानगी का अर्थ क्या है आदि को लेकर वीडियो के माध्यम से खुली चर्चा कर सहभागियों को समझाया गया। शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री, वीडीओ के माध्यम से जेन्डर आधारित भेदभाव, माहवारी, घरेलू हिंसा से संबंधित केसों व मर्दानगी को समाज किस नजरिए से देखता है उसपर चर्चा कर समझाइस दी गई। महिलाओं के साथ जो भेदभाव और गैरबराबरी हो रही है वह सामाजिक धारणा है या मिथ्य है इस पर चर्चा की गई जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को जानकारी मिली कि यह केवल मिथ्य है। कार्यशाला के समापन सत्र में उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश दुबे के द्वारा शपथ दिलवाई गई कि महिलाओ व बालिकाओ की सुरक्षा हेतु तथा अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे एवं पुलिस का सहयोग करेंगे। सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक गायत्री सोनी के द्वारा किया गया।