रिहायशी इलाके में चल रहे अवैध मैरिज गार्डन पर निगम की बड़ी कार्रवाई केंद्र स्थित छिपा कॉलोनी में चल रहे एक मैरिज गार्डन को निगम की ओर से आयुक्त महोदया श्रीमती प्रियंका राजावत के निर्देश पर सील कर दिया गया।
* यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई, जो वहां के निवासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि रिहायशी इलाके में मैरिज गार्डन संचालित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।निगम की इस कार्रवाई में उपयंत्री श्री आदर्श और प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी श्री अजय सारसर सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
आयुक्त महोदया के आदेशानुसार निगम टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित हो रहे इस मैरिज गार्डन को सील कर दिया।आयुक्त महोदया ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आवासीय इलाकों में इस प्रकार के अनधिकृत व्यापारिक गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।