सिंगल यूज पॉलीथिन पर कड़ी कार्रवाई, 8,000 रुपये का जुर्माना वसूला

*आज दिनांक को झोन क्रमांक 02 में नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के आदेशानुसार सिंगल यूज पॉलीथिन पर विशेष कार्रवाई की गई।

इस अभियान में बाजार विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सहयोग किया। कार्रवाई के दौरान बाजार विभाग के अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, झोन अधिकारी श्री मनीष पंजाबी, श्री जाकिर अहमद, श्री भुवन श्रीमाली, श्री अजय पटेल, श्री धीरज दवे, श्री सखाराम भट्ट, वार्ड सुपरवाइजर विकास गौसर, अंकित देशमुख और वार्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।इस अभियान में तीन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया। भवानी प्लास्टिक पर 5000 रुपये, गिफ्ट सेंटर पर 2000 रुपये, और गोपाल प्लास्टिक पर 1000 रुपये का चालान काटा गया। इस प्रकार कुल मिलाकर 8,000 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई।नगर निगम का यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम प्रयास है। आयुक्त महोदया ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग बंद कर पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान दें।