थाना पिपलोद में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
प्रेस विज्ञप्ति थाना पिपलोद, जिला- खण्डवा दिनांक 12.11.24 खंडवा, 12 नवंबर 2024 पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है
इसी के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं डीएसपी मुख्यालय श्री अनिलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पिपलोद निरी. सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में थाना पिपलोद की टीम द्वारा दिनांक 11.11.24 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी ज्ञानसिंग पिता रिछु कनासे जाति भीलाला उम्र 35 साल निवासी ग्राम बोरखेडा खुर्द हाल ग्राम सीताबेडी थाना पिपलोद के कब्जे से 300 क्वार्टर बाम्बे विस्की शराब के क्वार्टर 180 एम.एल. के कुल शराब 54 लीटर व एक मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना पिपलोद में अप. क्र. 404/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।दिनांक 12.11.24 को न्यायालय खंडवा पेश किया गया। जहां से जेल वारंट जारी होने पर जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।जप्त मशरुका:- 300 क्वार्टर बाम्बे विस्की शराब कुल 54 लीटर व एक मोटर सायकल कुल कीमती 50,000/-रूपये। सराहनीय भूमिका:- थाना पिपलोद के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र नाथ पांडे एवं सउनि पी. एन. यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।