पेंशन ई-केवाईसी एवं 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों हेतु आयुष्मान कार्ड और अमानक पॉलीथीन प्रतिबंध को लेकर बैठक आयोजितआज
11 नवंबर 2024* नगर पालिक निगम खंडवा में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेंशन ई-केवाईसी, 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने और अमानक पॉलीथीन पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संबंधित विभाग प्रमुखों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
*पेंशन ई-केवाईसी हेतु पोर्टल पर नाम संशोधन का कार्य सौंपा गया*बैठक में पेंशन ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत पोर्टल में उन नामों को हटाने की चर्चा हुई जो लोग पलायन कर चुके हैं। इसके लिए राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि नाम हटाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से सत्यापित करके ही अंजाम दिया जाए ताकि जो नागरिक पलायन नहीं कर चुके हैं, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। निगम के संबंधित विभाग ने बताया कि खंडवा में कुल 273 नागरिक ऐसे हैं जो पेंशन के लिए योग्य हैं, परंतु पोर्टल में उनका नाम पंजीकृत नहीं है। आयुक्त ने इन सभी नामों को पोर्टल में दर्ज कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दो दिनों का समय दिया है।*70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश*आयुक्त ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। नगर में करीब 26,600 नागरिक इस आयु वर्ग के हैं और आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि नागरिक अपने मोबाइल फोन, एमपी ऑनलाइन केंद्र या साइबर कैफे से आसानी से आवेदन कर सकें। इस कार्य में राजस्व निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंच सके।*अमानक पॉलीथीन पर सख्ती, दुकानें होंगी चेक*बैठक में निर्णय लिया गया कि कल नगर निगम के माध्यम से घोषणा कराई जाएगी, जिसमें सभी नागरिकों को सूचित किया जाएगा कि शहर में अमानक पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाया गया है। दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों से अमानक पॉलीथीन को हटा लें। इसके बाद नगर के जोन प्रभारियों द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।*बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित*बैठक में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के साथ उप आयुक्त श्री एस. आर. सितोले और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।