मोघट रोड नेहरू स्कूल के सामने मेन रोड पर बारिश के टाइम से ही बड़े-बड़े गड्ढे हो गए
जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है और आए दिन लोग गड्ढे में गिर रहे हैं आयुक्त महोदय जी इस रोड से करीब चार पांच बार गुजरते हैं मगर उनका भी ध्यान नहीं है नगर निगम को चाहिए मोघट ने से लेकर एयु चौराहे तक कम से कम गड्ढे तो भरवा दीजिए जिससे आने जाने वाली जनता को कोई परेशानी ना होइस रोड पर से बड़े-बड़े मत्रियों का आना जाना लगा रहता नगर निगम को चाहिए में रोड पर ध्यान देना चाहए