शहर की बदहाल सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री को किया सामूहिक ईमेल तथा ट्वीट खंडवा सद्भावना मंच द्वारा

*रविवार को मंच कार्यालय पर मंच सदस्यों द्वारा शहर भर की जर्जर बदहाल सड़कों को लेकर रोष जताते हुए मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री तथा लोकनिर्माण मंत्री को सामूहिक ईमेल तथा ट्वीट किया गया। यह जानकारी देते हुए निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने शहर भर की बदहाल, जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील हो गई सड़कों पर रोष जताते हुए कहा कि प्रतिदिन इन सड़कों पर दुर्घटनाएं देखी जा रही है।

वही अमानक स्पीट ब्रेकरों के कारण व्यक्ति चोटिल हो रहे हैं। किंतु शायद किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में स्थानीय प्रशासन और जिम्मेदारों ने आंखें मुंद ली है।

शहर भर की सड़कों को लेकर सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, ललीत चौरे, ओम पिल्ले, रजत सोहनी, देवराम पटेल, अर्जुन बुंदेला, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, एमएम कुरैशी आदि सदस्यों व्दारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को सामूहिक ईमेल तथा ट्वीट किया गया। शहर के अलावा वार्डो की भी हालत खराब है