छट के अवसर पर किशोर नगर में मातृशक्ति द्वारा गाये गये मंगल गीत।देवउठनी एकादशी पर होगा तुलसी विवाह का आयोजन
*खंडवा। किशोर नगर जूनियर एलआईजी स्थिति भगवत कृपा भवन के समीप कार्तिक मास महात्म्य कथा का वाचन मातृशक्ति श्रीमती कुमकुम उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है। देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर परंपरागत रुप से गोधूलि बेला में तुलसी विवाह का आयोजन भी होगा
। विवाह पूर्व छट के अवसर पर क्षेत्र मंगल गीतों से गुंजायमान हो उठा। यह जानकारी देते हुए किशोर नगर रहवासी संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि देवउठनी एकादशी के दिन संध्याकाल में तुलसी का शालीग्राम से विवाह का आयोजन पं संजय राजवैध के वैदिक मंत्रों एवं गगनभेदी रंगारंग आतिशबाजी के मध्य होगा। विवाह की बेला को लेकर क्षेत्र की मातृशक्ति द्वारा माता तुलसी का पूजन कर मंगल गीत गाए गए। जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने उपस्थित होकर संगीतमय सुंदर-सुंदर गीतों भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर उपस्थित मातृशक्ति जमकर झूमी। भजनों की समाप्ति पर प्रसादी का वितरण किया गया।श्रीमती ज्योति ने बताया कि यहां कार्तिक मास की पूर्णिमा से महात्म्य कथा का वाचन प्रतिदिन निरंतर प्रातः 5 से 6 बजे तक जारी है। कथा के दौरान क्षेत्र की अनेक मातृशक्ति द्वारा श्रद्धा पूर्वक तुलसी माता एवं शालिग्राम का पूजन अर्चन किया जा रहा है।