धन गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व पर 7 नवम्बर को प्रभातफ़ेरी अमृतमयी वाणी का गायन करते हुए

आज गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा से चलकर गुरुद्वारा श्री गुरु हरीकिशन साहेब पहुँची । नानक नाम लेवा संगत ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंघ कुकरेज़ा एवम् सरदार गुरभेज सिंघ होरा ने संगत से अपील की कि गुरुनानक जयंती तक सभी संगत सभी प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग ले और गुरु घर की ख़ुशिया प्राप्त करे एवम संगत का श्री गुरु सिंघ सभा की और से आभार माना

। गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहेब (पंजाब कालोनी )पहुँच कर ज्ञानी सुरजीत सिंघ खालसा जी के जत्थे ने कीर्तन किया पश्चात् श्री गुरु सिंघ सभा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जसबीर सिंघ राणा जी ने श्री गुरु नानक देव जी ने जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि दस और बारह तारीख को बच्चों के प्रोग्राम में सब हिस्सा लें। फिर अरदास और हुकूमनामा लेकर समाप्ति की ।पश्चात् पंजाब कालोनी की संगत की और से सरदार गुरभेज सिंघ होरा ने प्रभात फेरी में आयी संगत का आभार माना । यह जानकारी प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंघ कुकरेजा एवम् कोषाध्यक्ष सरदार दलजीत सिंघ खनूजा ने दी /कल प्रभात फेरी आनंद नगर किशोर नगर होकर रेलवे कालोनी जायगी