थाना मोघट रोड द्वारा अवैध रूप से गौवंश से भरे वाहन को पकड़ा गया
थाना मोघटरोड जिला- खण्डवा दिनांक 06.11.24 खंडवा, 06 नवंबर 2024 दिनांक 06.11.24 को मुखबिर से सूचना मिली कि मूंदी तरफ से एक सफेद रंग का वाहन क्रं. MP42ZD5424 अवैध रुप से गौवंश वध हेतु महाराष्ट्र तरफ लेकर जा रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोघटरोड निरी. धीरेश धारवाल के नेतृत्व में उनि. सुभाष नावडे, प्रआर गोकुल मण्डलोई, आरक्षक 799 संतोष व 758 पंकज की पुलिस टीम गठित की गयी और टीम द्वारा सुबह 5 बजे ग्राम मथेला पहुंचकर गोकुलगांव तिराहे पर चेकिंग लगायी गयी, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताये वाहन क्रमांक MP42ZD5424 को रोका तो वह अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चालकर लेकर गया और एक पेड में वाहन को टक्कर मार दी और वाहन चालक वाहन को छोडकर फरार हो गया। उक्त वाहन को चेक करते वाहन के ऊपर और पीछे तरफ खाली कैरेट से ढका हुआ था, पीछे से कैरेटों को हटाकर अंदर चैक करते उसमें 6 गाय, 4 केडे एवं एक बैल को अवैध रुप से ढूंस ढूंस कर क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। वाहन चालक का कृत्य धारा 281 BNS, 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि., 11 (घ) पशु क्रूरता अधि. का पाया जाने से मौके से कुल 11 गौवंश कीमती लगभग 110000/- रुपये और अपराध में प्रयुक्त वाहन क्रं. MP-42-ZD-5424 कीमती 5 लाख रुपये करीबन तथा खाली कैरेट मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया गया। जप्तशुदा गौवंश को श्रीहरी गौशाला सुरगांवनिपानी सुरक्षार्थ हेतु रखी गयी और गौवंश का मेडिकल परीक्षण कराया गया। थाना मोघटरोड पर असल अपराध क्रं. 423/24 धारा 281 BNS, 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि., 11 (घ) पशु क्रूरता अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।सराहनीय भूमिका:- थाना मोघटरोड के थाना प्रभारी मोघटरोड निरी. धीरेश धारवाल, उनि. सुभाष नावडे, प्रआर. गोकुल मण्डलोई, आरक्षक 799 संतोष व 758 पंकज की सराहनीय भूमिका रही।