पुलिस लाइन खंडवा में दिशा लर्निंग सेंटर का पुलिस महानिदेशक भोपाल द्वारा किया गया उद्घाटन

खंडवा दिनांक 06/11/24 खंडवा, 06नवंबर 2024 म.प्र पुलिस कल्याण योजना के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल के आदेशानुसार प्रत्येक जिले में पुलिस विभाग द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिला खण्डवा में दिशा लर्निंग सेंटर का संचालन दिनांक 02.09.2023 से प्रारंभ किया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन दिनांक 06 नवम्बर 2024 को पुलिस महानिदेशक म. प्र. भोपाल श्री सुधीर सक्सेना द्वारा वर्चुअली किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री महेंद्र तारनेकर उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद सोनी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश दुबे, रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक चौहान, थाना प्रभारी मोघटरोड निरीक्षक धीरेश धरवाल, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक महाजन एवं सूबेदार धरम जामोद तथा दिशा लर्निंग सेंटर में पढ़ाई करने वाले बच्चे उपस्थित रहे।

दिशा लर्निंग सेंटर पुलिस की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे पुलिस परिवार के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रारंभ किया गया है। पुलिस लाईन खण्डवा में निवासरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के बच्चे अपने कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन एवं शैक्षणिक सुविधाओं का लाभ प्राप्त करते है।पुलिस लाईन खण्डवा के अंतर्गत दिशा लर्निंग सेंटर में अभी तक कुल 67 बच्चो का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिसमें 25 बच्चे नियमित रूप से पुलिस लाईन स्थित दिशा लर्निंग सेंटर में पढ़ाई के लिए आते है। दिशा लर्निंग सेंटर खण्डवा में सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रोजेक्टर, वाईफाई की सुविधा, कम्प्युटर, लाईब्रेरी, सभी के लिए अलग-अलग कुर्सी-टेबल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रत्येक रविवार को होने वाली कैरियर कांउन्सलिंग करवाई जाती है जिसके माध्यम से दिशा लर्निंग सेंटर में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को उनके कैरियर से संबंधित जानकारीयां प्रदाय की जाती है। जिससे दिशा लर्निंग सेंटर में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओ को प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षाओ की जानकारी एक ही प्लेटफॉम के माध्यम से मिल जाती है।पुलिस लाइन खंडवा में अभी तक दिशा लर्निंग सेंटर के माध्यम से कुल 07 बच्चों का चयन मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक पद के लिए हुआ है।खंडवा से भवानी प्रसाद की रिपोर्ट