घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को फिगंर प्रिंट के आधार पर किया गिरफ्तार।
आरोपी थाना सनावद का निकला निगरानी बदमाश ।पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा मनोज कुमार राय द्वारा चोरी के अपराधों में माल मुलजिम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला खण्डवा महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 298/24 धारा 331(3),305 बीएनएस में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फरियादी रविन्द्र पिता भीमसिंह जाति भिलाला निवासी जलवाबुजुर्ग द्वारा दिनांक 22 जुलाई को थाना मूँदी मे रिपोर्ट लिखाया कि ,रात्रि सोने के सोने चांदी के गहने एवं 50,000 रुपये नगद कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है।
जिस पर थाना मूंदी मे अपराध क्रमांक 298/24 धारा 331(3), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। विवेचना के दौरान एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल पर फिगंर प्रिंट लिए गए थे, उपरोक्त फिंगर प्रिंट थाना सवानद जिला खरगोन के हिस्ट्रीशीटर देवेन्द्र पिता रामसिंह निवासी सनावद जिला खरगोन के होना पाए गए थे। थाना सनावद में आरोपी के विरुद्ध पूर्व में चोरी एवं नकबजनी के कुल 18 अपराध पंजीबद्ध हैं। थाना प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया टीम के साथ दिनांक 1 अगस्त को थाना सनावद पहुच कर सनावद पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश की गयी थी। उक्त रात्रि के समय थाना सनावद मे भी एक नकबजनी की घटना हुई थी। थाना सनावद द्वारा अपराध क्रमांक 236/24 धारा 331(3), 305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, घटना मे आरोपी देवेन्द्र पिता रामसिंह को दिनांक 6 अगस्त को सनावद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना मूंदी द्वारा 8 अगस्त को थाना मूंदी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस रिमाण्ड मे लेकर चोरी गये मशरुका बरामद किया जा रहा है एवं अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।सराहनीय भूमिका में थाना मूँदी के थाना प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, फिगर प्रिन्ट के प्रभारी उपनिरीक्षक गणेश पाटीदार एवं सूरज पाटील की सराहनीय भूमिका रही है।