बस स्टैंड खंडवा पर बस संचालकों से अनुरक्षण शुल्क वसूली को लेकर चर्चा

**खंडवा बस स्टैंड पर संचालित बसों से अनुरक्षण शुल्क की नियमित वसूली के संदर्भ में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरटीओ अधिकारी, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत एवं संबंधित विभागीय कर्मचारियों ने बस चालकों के साथ बातचीत की। इस चर्चा के दौरान बस चालकों को समय पर शुल्क जमा करने की समझाइश दी गई और आगाह किया गया कि यदि समय पर शुल्क नहीं जमा किया गया तो वसूली प्रक्रिया में सख्ती बरती जाएगी।उपायुक्त श्री एस.आर. सितोले ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे बस ऑपरेटर्स, जो नियमित शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं,

उनके खिलाफ आरटीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की जाएगी। इसके अंतर्गत संबंधित बसों को बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।यह निर्णय यात्रियों की सुविधा एवं नगर निगम की कार्यक्षमता को बेहतर बनाए रखने के लिए लिया गया है। इस बैठक में बस संचालकों ने अपने विचार साझा किए और अधिकारियों ने शुल्क भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।