थाना छैगांव माखन द्वारा नाबालिग अपहृता को किया गया दस्तयाबखंडवा

थाना-छैगांवमाखन, जिला खण्डवा दिनांक 05.11.24 थाना , 05 नवंबर 202 घटना का विवरण:- फरियादीया ने दिनांक 05.10.2024 को थाना हाजीर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 04.10.24 एवं 05.10.24 की दरमियानी रात में कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना छैगांवमाखन पर अपराध क्र. 364/24 धारा 137(2) भा.न्या.सं 2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 05.11.2024 को अपहृता नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया जिसने अपने कथन में बताया कि वह अपने माता- पिता के आपस में झगड़े से नाराज होकर अपने मामा के घर चली गई थी

पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम धार्य के निर्देशन में थाना छैगांवमाखन की पुलिस टीम द्वारा अपहृता नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया।सराहनीय भूमिकाः- थाना छैगांवमाखन के थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम धार्वे के मार्गदर्शन में सउनि राकेश वर्मा, प्रआर. 336 महेश वास्कले की सराहनीय भूमिका रही है।