खंडवा के ऐतिहासिक गंगौर घाट पर होगी दो दिनों तक छठ पूजा
,7 नवंबर को शाम और 8 नवंबर को सुबह दिया जाएगा भगवान भास्कर को छठ महापर्व पर अर्घ, यूपी-बिहार के लोग परिवार सहित करेंगे पूजा अर्चना, महापौर के निर्देश पर गणगौर घाट पर हो रही है साफ सफाई, खंडवा।
। छठ पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है गंगौर घाट पर होने वाले इस पर्व को लेकर निगम प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है, महापौर अमृता अमर यादव के निर्देश पर छठ पूजा के लिए गणगौर घाट पर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है, महापर्व छठ पूजा गणगौर घाट पर 7 और 8 नवंबर को होगी। पूजन के लिए बिहार से सामग्री बुलाई जाएगी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि अनेकता में एकता यही हमारे देश की विशेषता यहां हर त्यौहार धार्मिक उत्साह के साथ बनाए जाते हैं, विगत कई वर्षों से छठ पूजा का कार्यक्रम भी खंडवा में उत्साह से मनाया जा रहा है, खंडवा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के निवासियों द्वारा परिवार सहित गणगौर घाट पर छठ पूजन किया जाएगा, वहीं सोमवार को महापर्व के आयोजन को लेकर घाट पर नगर निगम ने तैयारियां शुरू की। निगम द्वारा घाट की सफाई से लेकर सियाराम चौक से रोड के किनारें भी साफ किया जा रहा है। समिति के प्रमुख एसजे श्रीवास्तव ने बताया यूपी-बिहार प्रमुख पर्व छठ की पूजा निमाड़ में भी बड़ी आस्था के साथ की जाती है। गणगौर घाट पर हर साल की तरह इस बार भी पूजन का आयोजन किया जा रहा है
। इसके लिए स्थानीय व्यवस्थाओं के अलावा पूजन सामग्री बिहार से मंगाई जाएगी। आयोजन के संबंध में सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। महापर्व के तहत भगवान सूर्यदेव को 7 नवंबर की शाम को और 8 नवंबर की सुबह व्रती अर्घ्य देंगे। पर्व का शुभारंभ 5 नवंबर मंगलवार से होगा। 6 नवंबर को खरना का पर्व रहेगा।
छठ पर्व को लेकर नागपुर अमृता यादव के निर्देशन में निगम द्वारा घाट पर व्रती परिवारों के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी,जिसके तहत टेंट, कुर्सी और लाइट लगाई जाएगी, निगम द्वारा घाट की सफाई के साथ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी, सोमवार को चल रही व्यवस्थाओं को उपायुक्त सचिन सिटोले, मनीष पंजाबी, मनोज वैष्णव ने देखा।