7कोचिंग संस्थानों को किया सील, एक सप्ताह के भीतर अनियमितताओं को सुधारने के दिए निर्देश


आज अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान एवं उपायुक्त श्री एस आर सिटोले के नेतृत्व में कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे 7 कोचिंग संस्थान जिन्हे पहले ही समझाइश दी गई थी उनमें आज भी विद्युत सुरक्षा एवं फायर सेफ्टी की अनियमितताएं सामने आईं। इन संस्थाओं में तिरोले अकादमी, टारगेट अकादमी , ग्रो हब, स्कॉलर्स इंस्टीट्यूट, विश्वामित्र इंस्टीट्यूट, पैरामाउंट एकेडमी और पेसमेकर्स एकेडमी शामिल हैं


इन कोचिंग संस्थानों में हजारों की तादाद में अभ्यर्थी पढ़ते हैं और ऐसी अनियमितताओं के कारण किसी भी दिन दुर्घटना संभावित है जिससे जान माल की हानी हो सकती है। इसलिए निरीक्षण उपरांत इन सभी सातों संस्थानों को सुरक्षा की दृष्टि से सील किया गया। एवम इन्हे 7 दिवस के अंदर अनियमितताओं को सुधारकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों का कहना है की यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। और समझाइश देने पर भी जिन भी संस्थानों में अनियमितता बरती जाती है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आज की कार्यवाही में अपर कलेक्टर और उपायुक्त के अतिरिक्त उपयंत्री श्री रामेश्वर उपाध्याय, सहायक फायर अधिकारी श्री कार्तिक जैन, उपयंत्री श्री राकेश कलम, एवं निगम और विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।