प्रदेश के साथ हो खंडवा का विकास पुरुष पंडित भगवंत राव मंडलोई हमारे मार्गदर्शक हैं

खंडवा( जावेद एलजी) उन्होंने ही हमें जनता की सेवा कैसे की जाना चाहिए इसका मार्ग दिखाया उन्होंने विकास की कहानी सौगात मध्य प्रदेश के साथ खंडवा जिले में भी दि है उक्त विचार महापौर नगर पालिका निगम खंडवा श्रीमती अमृता अमर यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री पद भूषण पंडित भगवान राव मंडलोई जी की पुण्यतिथि के अवसर पर घंटाघर स्थित प्रतिमा स्थल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहे

भगवत राव मंडलोई पुण्य स्मारक समिति के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित विधायक खंडवा श्रीमती कंचन मुकेश तन मेंने कहा है कि आदरणीय काका जी का जीवन हम सभी के लिए करने का प्रेरणा का काम करता है उनके दिखाए गए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए कार्यक्रम में डॉक्टर मनीष मिश्रा कुंदन मालवीय पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर दिनेश पालीवाल धर्मेंद्र बजाज सुनील जैन प्रतिप पक्ष दीपक मल्लू राठौर पूर्व पार्षद फरीद खान मनोज मंडलोई नहाल्दा सरपंच श्रीमती राखी अजय ठाकुर चैन सिंह वर्मा कैलाश हरि पटेल अहमद पटेल शांतनु दीक्षित बसंत मंडलोई दीपक जोशी आदि उपस्थित थे