अवैध शराब बिक्री करने वाले 07 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जिला- खण्डवा दिनांक 03.11.24 06 जुआ एक्ट के प्रकरण सहित 55 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

खंडवा, 03 नवंबर 2024 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 01/02.11.24 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना पंधाना में आरोपी प्रभु पिता छीतर भील उम्र 50 साल नि. भेरूखेडा के कब्जे से15 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 750/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी हिम्मत पिता लालसिंह राजपुत उम्र 35 साल निवासी कुसुम्बिया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 500/- रूपये की जप्त कि गई। थाना मूँदी में आरोपी श्रवण पिता गोपाल उम्र 60 साल नि. गोविंदपुरा जामकोटा के कब्जे से 6 ली कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कुल कीमती 480/-रुपये की जप्त की गई। थाना हरसूद में आरोपी लालसिह पिता मिश्रीलाल जाति गौड उम्र 25 साल निवासी ग्राम जोगीबेडा हाल ग्राम झुम्मरखली के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के कीमती 1400/-रुपये की जप्त की गई। आरोपीया शीलाबाई पति गोपाल यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम सडियापानी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700/-रुपये की जप्त की गई। थाना छैगांवमाखन में आरोपी गुलाब पिता ओमकार नहाल्दे जाति बलाही उम्र 28 साल नि.ग्राम छैगांवदेवी आरोपी के कब्जे से अवैध 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500/- रूपये की जप्त की गई। थाना पिपलोद में अशोक पिता बंशी भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम टाकलखेडा के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1260/- रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। दिनांक 01/02.11.24 को थाना पंधाना मे आरोपी सतीष पिता कडवा जाति तमोली उम्र 37 साल नि. आरूद 04 अन्य हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये जिनके कब्जे से 52 तांस के पत्ते व 5600/-रूपये जप्त किये गये। थाना हरसूद में आरोपी 1. राजेश पिता रमेश कहार उम्र 36 साल 2. सत्यनारायण पिता अमरसिह कहार उम्र 27 साल दोनो निवासी छनेरा आरोपीगणो को तास पत्तो से हार जीत का जुआ खेलते पकडा जिनके कब्जे से व फड से 52 ताश पत्ते व नगदी 340/- रुपये जप्त कये। आरोपी 1. गोलु उर्फ राहुल पिता देवराम जाति भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम खेडी 2. पन्नालाल पिता शिवराम भील उम्र 60 साल निवासी ग्राम खेडी आरोपीगणो को तास पत्तो से हार जीत का जुआ खेलते पकडा जिनके कब्जे से व फड से 52 ताश पत्ते व नगदी 830 /-रूपये जप्त किये गये। आरोपी 1. मोहन पिता जयराम लौहार उम्र 47 साल 2. संजु पिता चेतराम राठौर जाति बंजारा उम्र 23 साल 3. भुरा पिता जसवंत पंवार उम्र 20 साल 4. लखन पिता शंकर लौहार उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम सडियापानी को ताश पत्ते पर दाव लगाकर हारजीत कर जुआ खेलते पकडा जिनके कब्जे व फड से 52 ताश पत्ते व नगदी 1830 रुपये जप्त किये। आरोपी 1. भीमसिह पिता देवचंद जाति हरिजन उम्र 45 साल निवासी महतपुरा 2. अर्जुनसिह पिता हरेप्रसाद लौवंशी उम्र 27 साल निवासी बैलवाडी 3. विष्णुप्रसाद पिता मुलचंद लौवंशी उम्र 40 साल निवासी बैलवाडी 4. राजेश पिता मानसिह जाति लौवंशी उम्र 30 साल निवासी बैलवाडी 5. गौरव पिता नंदकिशोर लौवंशी उम्र 34 साल निवासी बैलवाडी को ताश पत्ते पर दाव लगाकर हारजीत कर जुआ खेलते पकडा जिनके कब्जे व फड से 52 ताश पत्ते व नगदी 3640/-रुपये जप्त किये। आरोपी 1. विजेन्द्र पिता गोकुल लौधा उम्र 37 साल 2. बसंत पिता रामदास यादव उम्र 22 साल 3. गजबसिह पिता बाबुलाल नायक उम्र 30 साल 4. विनोद पिता मुलचंद लौधा उम्र 36 साल सभी निवासी ग्राम बैलवाडी 5. प्रहलाद पिता रसाल नायक उम्र 35 साल निवासी भराडी को ताश पत्ते पर दाव लगाकर हारजीत कर जुआ खेलते पकडा जिनके कब्जे व फड से 52 ताश पत्ते व नगदी 4560/- रुपये जप्त किये। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिले मे दिनांक 01/02.11.24 यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध चेकिंग लगाकर बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 55 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 19100/-रुपये वसूल किए गए है। थाना प्रभारी यातायात खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। जिले के 01/02.11.24 विभिन्न थानो मे कुल 30 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 16 प्रकरणों मे 19 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 02 प्रकरण मे 02 अनावेदक के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 06 प्रकरणों मे 09 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 07 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।