जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विभिन्न जागरूकता और सेवा कार्यक्रम हुए आयोजित
खण्डवा 28 अक्टूबर, 2024 – प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल ‘‘दीवाली विद माय भारत‘‘ थीम के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया
। प्राचार्य डॉ. गणेश प्रसाद दावरे के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष तिवारी के सहयोग से संचालित हो रहे हैं। इस अभियान के दूसरे दिन सेवा से सीखो अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शासकीय जिला चिकित्सालय जाकर मरीजों का सहयोग, संवाद स्थापित कर उनके साथ समय बिताया, साथ ही श्रमदान भी किया। जिला चिकित्सालय परिसर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जहाँ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने उत्साहपूर्वक जन जागरूकता गीत, नुक्कड़ नाटक, नृत्य और नारों के माध्यम से जनता को स्वच्छता ही सेवा, शिक्षा, यातायात, एड्स जागरूकता, एवं राष्ट्रीय हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1097, तथा नशा मुक्ति का संदेश दिया। रेड रिबन क्लब के बैनर तले विद्यार्थियों ने उपस्थित जन समुदाय को एडस एवं नशे के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया गया