ग्राम मुगल रैय्यत में 20 लाख रुपए लागत से बनाया जाएगा पंचायत भवन जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने किया विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन

खण्डवा 28 अक्टूबर, 2024 – जनजातीय कार्य विभाग, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार को ग्राम हथनोरा में आयोजित कार्यक्रम में ब्रम्हदड़ से हथनोरा पहुंच मार्ग लम्बाई 2.40 कि.मी. का भूमिपूजन किया। इस निर्माण कार्य की लागत 3 करोड़ 10 लाख 92 हजार रुपए है

। उन्होंने कहा कि इस पहुंच मार्ग का नाम श्री मूलचंद दाऊ के नाम से रखा जाएगा। इस दौरान मंत्री डॉ शाह ने संबंधित अधिकारी से कहा कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को समय सीमा में पूरा किया जाए।उन्होंने ग्राम मुगल रैय्यत में 20 लाख रुपए लागत का पंचायत भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के तहत ग्रामीणजनों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।मंत्री डॉ शाह ने ग्राम नवलपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पुराना राज्यमार्ग क्रमांक 15 से नवलपुरा पहुंच मार्ग लम्बाई 2.40 कि.मी. का भूमिपूजन किया। इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 2 करोड़ 21 लाख 27 हजार रुपए हैं। इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम नवलपुरा के विकास के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। ग्राम नवलपुरा को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की कोशिश की जाएगी।मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम देवल्दी में आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 47 हजार रुपए लागत से बनने वाले नया हरसूद से ग्राम देवल्दी पहुंच मार्ग लम्बाई 1 कि.मी. कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों का आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क किया जाता है। ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर देवल्दी ग्राम को नशामुक्त बनाने का प्रयास किया जाये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पुरुषोत्तम कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।